7th Pay Commission : 10 दिन बाद बढ़ेगा कर्मचारियों का DA, जानें -कितनी होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल्द ही उनके खाते में DA में बढ़ोतरी के पैसे आ सकते है। जनवरी महीने के बाद अब जुलाई के महीने में कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे उनकी सैलरी भी बढ़ जाएगी। पिछले महीनो के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखते हुए इस बार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी सम्भव है। लेकिन मई और जून के आंकड़े 30 जून को जारी किए जायेंगे।

10 दिन बाद बढ़ेगा इतना DA

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि AICPI इंडेक्स के आंकड़े आने में अभी 10 दिन बाकी है। इसके बाद मई और जून के आंकड़े सामने आ जाएंगे। इन आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ ये 135 अंक तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद महंगाई भत्ते (DA) में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होना संभव है जिसके बाद यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जायेगा।

किस आधार पर बढ़ता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार बढ़ती हुई महंगाई की दर को देख कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लेती है और राज्य सरकार भी इसी अनुसार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है। जितनी ज्यादा महंगाई बढ़ती जाती है उतना ही महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों का बढ़ता जाता है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की गणना श्रम ब्यूरो द्वारा कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर की जाती है।

कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों की बेसिक न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए हैं और इस पर 42 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिलने से 7560 रुपये की बढ़ोतरी होती है। लेकिन अब महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाता है तो इसमें 8280 रुपये की बढ़ोतरी हर महीने हो जाएगी। इस तरह 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से हर महीने 720 रुपये की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।