नए साल पर ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका – LPG Cylinder हुआ महंगा, जानें – नई कीमत..

डेस्क : दिल्ली समेत देश भर में कमर्शियल LPG सिलिंडर (LPG Cylinder price) की कीमत में कुल 25 रुपये का इजाफा हुआ है. आज यानी 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में कमर्शियल LPG की कीमत 1769 रुपये तक हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलिंडर LPG की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सरकारी तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस के दामों में कुछ बदलाव करती हैं. कमर्शियल गैस की कीमत केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बढ़ी है.

अगर हम बात करें दिल्ली के अलावा अन्य 3 महानगरों की तो 19 KG वाला गैस सिलिंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुबंई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले सरकार ने पिछले साल नवंबर माह में कमर्शियल LPG की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी.

घरेलू सिलिंडर की कीमतों पर कोई असर नहीं

इस बार सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछले साल 4 बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था और एक सिलिंडर का दाम 153.50 रुपये तक बढ़ गया था. दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये तक है. घरेलू गैस की कीमत में आखिरी बार बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था जब तेल कंपनियों ने सिलिंडर की कीमत में कुल 50 रुपये का इजाफा कर दिया था.