LPG Gas Cylinder की टेंशन खत्म- अब बिलकुल Free बनेगा आपका खाना, आज की खरीदें ये Solar Stove

IOCL Solar Cooking Stove: गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. अगर आप भी रसोई गैस की कीमतों (Cooking Gas Prices) से परेशान हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प आया है. हाल ही में सरकार द्वारा एक नया सोलर स्टोव (New Solar Stove) पेश किया गया है। यह सोलर स्टोव (Solar Stove) धूप में काम करता है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने सोलर स्टोव सूर्य नूतन लॉन्च किया है। इस सोलर स्टोव (Solar Stove) को इंडियन ऑयल, फरीदाबाद के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ने बनाया है।

हर महीने करीब 1100 रुपये की बचत होगी?

मौजूदा घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत करीब 1103 रुपये है। अगर आप सूर्य नूतन चूल्हा स्थापित (Solar Stove) करते हैं तो आप मुफ्त में खाना बना सकते हैं। इस सोलर स्टोव (Solar Stove) की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है. इस तरह आप हर महीने करीब 1100 रुपये की बचत कर लेंगे।

सूर्य नूतन चूल्हे (Solar Stove) को बाकी सोलर चूल्हों की तरफ धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। इस सोलर स्टोव (Solar Stove) को आपको किचन में रखना है, जिसके ऊपर एक केबल लगी हुई है और यह केबल सोलर प्लेट से जुड़ी हुई है, जो छत पर है। सोलर प्लेट से पैदा होने वाली एनर्जी केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है।

सौर चूल्हा सूर्य नूतन कीमत

इसे खरीदने के लिए आपको एक बार पैसे खर्च करने होंगे। जानकारी के मुताबिक इस सोलर स्टोव (Solar Stove) के बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये है. https://iocl.com/pages/SuryaNutan के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है।