Oil Price : तेल की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, जानें-मार्केट का ताजा रेट…..

Edible Oil Price: महंगाई की इस दौर में लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. क्योंकि खाने के तेल के भाव में गिरावट देखी गई है. देश के बंदरगाह पर आयातित तेलों की लागत के दाम काम कर देश के तेल तिलहन बाजारों में पेश किया गया है. जिसकी वजह से खाद्य तेल के दाम में गिरावट आई है.

वहीं बंदरगाहों पर आयातित तिलों का भी पड़ता कारोबार यानी लागत से कम दाम पर बिक्री के लिए जारी किया है. पिछले लगभग 3 महीना से आयात बैंकों में अपना लेटर ऑफ क्रेडिट घूमते रहने की मजबूरी की वजह से 2 से 3 रुपए किलो कम दाम पर उन्हें मजबूरन बेचना पड़ रहा वहीं 3 महीने से जारी इस कारोबार को लेकर तेल संगठनों ने और सरकार ने भी अब तक कोई खबर नहीं लिया है.

सस्ते दाम में मिल रहा तेल

बता दें कि, इस लगातार घटते कीमत की वजह से आयतन की आर्थिक दशा में गिरावट आ गई है. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि आयातित खाद्य तेलों का स्टॉक इकट्ठा कर सके लगभग लाभ मिलने पर अपने स्टॉक को खापा पा रहे हैं.

यहां तक की बैंकों में अपने एलसी को चलते रहने की मजबूरी की वजह से आयातित तेल को सस्ते दाम में बेचना पड़ रहा है. बाजार सूत्रों की माने तो सरसों सोयाबीन कपास और मूंगफली जैसे तमाम की मडियों में आवक कम हो चुकी है.

बंद हो चुकी छोटी मिलें

वहीं लगातार हो रहे नुकसान की वजह से 60 से 70% तेल प्राइस की छुट्टी मशीनों को बंद कर दिया गया है. बंदरगाहों पर भी सॉफ्ट तेलों का स्टॉक काम हो गया है और पाइपलाइन भी खाली हो चुकी है. दिसंबर में काफी संख्या में शादियों और तमाम तरह के कार्यक्रमों की मांग अधिक होती है. जिसकी वजह से इसका खपत भी अधिक होता है. लेकिन अब यह मांग पूरी करने के लिए एक चुनौती का सामना करना होगा.