PM Mudra Yojana : केंद्र सरकार Free में दे रही है 10 लाख का Loan, जानिए – कैसे करें अप्लाई..

डेस्क : कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इसको नहीं लगाया होता तो क्या होता। होता क्या ! इस पेड़ को कोई व्यापारी लगा देता और जिस तरह हवा को शुद्ध करने का मशीन बेच रहा है उसी तरह वह शुद्ध हवा और छांव बेचता।

जब शुद्ध हवा और छांव बेचता तो महंगा बिकता भी। महंगा, महंगा क्यों? अरे भाई इसलिए क्योंकि उसने अपनी पूँजी लगाई है और उसका ब्याज दर भी तो महंगा होगा। लेकिन आप निश्चिंत रहिए क्योंकि सरकार की तरफ से आपको व्यापार करने के लिए कम दर पर लोन दिया जाएगा। व्यापार की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत अब बिना गारंटी के आपको लोन मिल सकता है। इस योजना की शुरुआत भारत में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन तीन प्रकार की लोन की सुविधा इस योजना में है।

कैसे करें अप्लाई :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पीएम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर तीनों प्रकार में से जिस भी लोन का लाभ आपको उठाना है वहां अप्लाई करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर हीं शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन का ऑप्शन रहता है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध है फॉर्म को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। उसके बाद आप फॉर्म फील करके आप अपने नजदीकी बैंक में उसको जमा कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के 1 महीने के अंदर हीं आपको लोन दे दिया जाएगा।

किस में मिलेगा कितना लोन :-

  • शिशु लोन :- 50,000 रुपए
  • किशोर लोन :- 50,000 से 5 लाख तक
  • तरूण लोन :- 50,000 से 10 लाख तक

इस योजना के अंतर्गत दिए गए लोन में कैश नहीं मिलता है। इसके लिए आपको एक मुद्रा कार्ड दिया जाएगा, जिससे आप अपने बिजनेस में उपयोग आ रहे सामानों को उस कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं।

जरूरी कागजात :-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. स्थाई पता
  4. बिजनेस का फुल पता
  5. 3 साल का बैलेंस शीट
  6. इनकम टैक्स रिटर्न
  7. सेल्फ टैक्स रिटर्न
  8. पासपोर्ट साइज फोटो