खुशखबरी! अचानक सस्ता हुआ Gold – अब महज 30 हजार में खरीदें एक तोला सोना..

डेस्क : अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कुछ दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। फिलहाल सोना 50584 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 52472 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5600 और चांदी 27500 रुपये सस्ता बिक रही है।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट : दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हुई है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। वही पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव कैसे है।

शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के साथ शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं होते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिर दिन शुक्रवार को सोना 175 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50584 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 50409 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की बात करे तो 450 रुपये महंगा होकर 52472 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 52022 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 50584 रुपये ओर 23 कैरेट वाला सोना 50381 रुपय साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 46335 रुपये तथा 18 कैरेट वाला सोना 37938 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 29592 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।