Gold 5421 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता – अब महज 29706 रुपये में खरीदें एक तोला

डेस्क : दिवाली के बाद जहां सोने की कीमतों में उछाल देखा गया वही, अब छठ के समय सोना चांदी के खरीदारों के लिए राहत भरी खबर नहीं है। धनतेरस और दिवाली के बाद एकबार फिर से सोने के कीमत ने रफ्तार पकड़ लिया है दिया है। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, चांदी सस्ती पड़ती नजर आई।

बीते दिन एक और जहां सोना की कीमत 28 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढोतरी हुई। वहीं, चांदी में 211 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट देखी गई। जिसके बाद गुरुवार को सोना 50779 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57640 रुपये प्रति किलो के दर पर बंद हुई।

सोने में जारी बढ़त
बीते दिन जहां सोना 28 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50779 रुपये के सस्तर पर बंद हुआ। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सोना 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50751 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी (Silver Price) 211 रुपये घटकर 57640 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि उसके पहले कारोबारी दिन 1255 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ कर 57851 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 28 महंगा होकर 50779 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 25 रुपया महंगा होकर 50576 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 26 रुपया महंगा होकर 46514 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 21 रुपया महंगा होकर 38084 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 17 रुपये महंगा होकर 29706 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता
हालांकि अभी भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5421 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। मालूम हो साल 2020 के अगस्त महीने में सोने ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के हाई रेट कर व्यापार कर रहा था। इसके साथ ही चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22340 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही। बता दें चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।