Lalu Yadav की बड़ी मांग – RSS पर भी लगे प्रतिबंध, देश में नफ़रत और द्वेष फैलाया जा रहा..

डेस्क : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने RSS पर भी उसी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है जैसे केंद्र सरकार ने PFI पर लगाया है. लालू यादव ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि देश में नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले सभी संगठन प्रतिबंधित होने चाहिए. इसमें PFI की तरह ही RSS पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर ट्विट भी और RSS पर प्रतिबंध की मांग को दोहराया. लालू यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, PFI की तरह जितने भी नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी शामिल है. तो सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है. RSS पर 2 बार पहले भी बैन लग चुका है. सनद रहे, सबसे पहले RSS पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने लगाया था.

दरअसल, RSS को भाजपा का मातृसंगठन माना जाता है. RSS की गतिविधियों को लेकर पहले भी कई बार कांग्रेस, RJD सहित अन्य दल आक्रामक रहे हैं. अब PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद एक बार फिर से PFI पर प्रतिबंध की मांग की जाने लगी है. लालू यादव पूर्व में भी RSS को प्रतिबंधित करने की मांग कर चुके हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने तमाम नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले सभी संगठनों को प्रतिबंधित करने की मांग की है. इसमें खास तौर पर RSS का जिक्र करते हुए सबसे पहले RSS को प्रतिबंधित करने की मांग की है.

राजद प्रमुख लालू यादव ने आरएसएस पर 2 बार का बैन बताया हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं दरअसल आरएसएस पर कुल 3 बार बैन लग चुका हैं. जिनमें एक बार महात्मा गांधी के हत्या के वक़्त 1948, दूसरी बार इमेरजेंसी के वक़्त 1975, तीसरी बार 1992 बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने पर