Bank Holiday : नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां – देखें पूरी लिस्ट..

डेस्क : साल का दसवां महीना यानी अक्टूबर माह खत्म होने वाला है, साथ ही नवंबर माह की शुरुआत होने वाली है. नवंबर माह शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप नवंबर माह में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको नवंबर माह में बैंक में पड़ने वाली छुट्टी (Bank Holiday in November) के बारे जरूर आपको पता कर लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2022 (Bank Holidays In November 2022) की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार नवंबर माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) RBI लोगों की सुविधा के लिए हर महीने बैंक हॉलिडे (Bank Holiday List) की लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट को आप केंद्रीय बैंक RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है, तो आप इसे 1 दिन पहले ही निपटा लें. साथ ही आप नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम को कर सकते हैं.

3 कैटेगरी में बांटी गई छुट्टियां : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को 3 कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In November 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts भी शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आपको बता दें कि कई बार लोगों को महीने में किस-किस दिन बैंक बंद है, इस बात की कोई जानकारी नहीं रहती है. इस जानकारी के अभाव में वह बैंक पहुंच जाते हैं और उनके जरूरी काम फिर अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो यह जान लें कि नवंबर महीने कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.