अब मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म! Bank ने पेश किया ये नया अकाउंट, जानिए विस्तार से….

Bank Of Baroda Scheme: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए एक स्पेशल अकाउंट की शुरूआत किया है. इस फेस्टिवल सीजन में इस अकाउंट को शुरू होने पर लोगों को राहत मिली है.

दरअसल, इस खाते में कोई भी व्यक्ति मिनिमम बैलेंस नहीं रख सकता है. यानी सरल भाषा में समझे तो किसी भी व्यक्ति को इस बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. वैसे तो आमतौर पर सभी बैंकों में किसी भी तरह का खाता खोला जाता है तो उसमें न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए कहा जाता है.

वहीं बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank Of Baroda) इस खाते में लोगों को किसी तरह की कोई बैलेंस रखना पर बात नहीं करती है इसे लोगों की जरूरत को देखते हुए लागू किया गया है अगर आप तिमाही आधार पर एक बहुत मामूली मिनिमम बैलेंस मेंटेन कर रहे हैं. तो आप लाइव टाइम के लिए फ्री रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड भी यहां से पा सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप किसी भी एटीएम मशीन में आसानी से कर सकते हैं.

क्या है ऐसा खास ?

इस अकाउंट को 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति खुला सकता है. यानी खाताधारक की उम्र 10 साल से 14 वर्ष तक होनी चाहिए क्योंकि बाकी शेष राशि 10,000 रुपए से अधिक नहीं हो सकती है. जबकि प्लेटटिनम कार्ड के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की तोतिमाही आधार पर सभी मेट्रो शहर में 3,000 रुपए तय किया गया है.

जबकि छोटे शहर में 2,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 रुपए लिया जाएगा. ध्यान रहे कि अगर कार्ड के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं हो पता है तो साल में जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आपको इस खाते में एक 30 पन्नों की चेक बुक भी फ्री में दी जाएगी.

यहां से उठाएं लुत्फ

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank Of Baroda) लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक, फूड, फैशन, स्वास्थ्य, ड्युरेबल्स, कंज्यूमर समेत क्षेत्र की कंपनियों को एक साथ टाई-अप किया है. आप चाहे तो बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कंपनियों के साथ टाई-अप का लाभ उठाने के लिए भी कर सकते हैं. बैंक ने इस ऑफर कल आप खासकर इस फेस्टिवल सीजन में शुरू किया है.