UPI Not Working : क्या आपको भी UPI पेमेंट में आ रही दिक्कत? जानें – कैसे कर सकते है ठीक…

3 Min Read

UPI : पिछले कुछ दिनों से UPI ट्रांजैक्शन करने वाले सभी लोगों को काफी दिक्कत आ रही है और इसलिए यूजर्स ने इसके बारे में शिकायत भी की है। UPI ट्रांजैक्शन करने की दिक्कत मंगलवार से शुरू हुई है। इससे GPay, Paytm, PhonePe जैसे सभी ऐप्स की UPI सर्विस ठप हो रही है।

इससे हर व्यक्ति परेशान हो रहा है। लेकिन अब UPI ने खुद इसको लेकर बयान जारी करते हुए बताया है कि उनका सिस्टम सही से काम कर रहा है और ये परेशानी कुछ बैंकों की तरफ से आ रही है।

इसके अलावा नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने भी इस बारे में एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, “UPI कनेक्टिविटी में आ रही परेशानी के लिए खेद है। कुछ बैंकों में इंटरनल टेक्निकल इश्यू आ रहे हैं। एनपीसीआई के सिस्टम बिलकुल ठीक तरह से काम कर रहे हैं, हम इन बैंकों के साथ मिलकर समस्या को जल्द-से-जल्द सुलझाने पर काम कर रहे हैं।”

इन बैंकों में आ रही परेशानी

UPI ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अन्य कुछ बैंकों के साथ परेशानी आ रही है। लेकिन ICICI बैंक के यूजर्स के लिए GPay सही से काम कर रहा है, परन्तु इन्हे Paytm से भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस परेशानी की मुख्य वजह क्या है इस बारे में अब तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

कई लोगों ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

इसके अलावा कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने UPI ट्रांजैक्शन को लेकर आ रही दिक्कत के स्क्रीनशॉट X पर शेयर किए है। ट्वीट करने वाले लोगों में अलग-अलग बैंकों के ग्राहक शामिल हैं। आप चाहे तो इनमे से कुछ ट्वीट देख सकते है। लेकिन अब तक इस समस्या का पता नहीं चल पाया है और ये भी जानकारी नहीं है कि कब तक लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा?

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version