आखिर नोटों के किनारे बनी तिरछी लाइनों का मतलब क्या होता है? जानिए- इसके पीछे की सच्चाई..

डेस्क: आप लोगों को कभी ना कभी नोटों पर बनी तिरछी लाइन पर नजर तो जरूर गया होगा। मगर, आप लोग इसे देखकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा आखिर नोट पर यह लाइनें क्यों बनाई जाती है? सबसे खास बात यह है कि नोट की कीमत के हिसाब से इनकी संख्‍या घटती-बढ़ती रहती हैं, कभी आपने सोचा है कि इन लकीरों को नोटों पर क्‍यों बनाया गया है,

इन लकीरों से नोट के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। तो चलिए आज आप लोग बताते हैं, की 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर बनीं इन लाइनों का मतलब क्‍या होता है? जानकारी के लिए आपको बता दे की नोटों पर बनीं इन लकीरों को ब्‍लीड मार्क्‍स कहते हैं, ये ब्‍लीड मार्क्‍स खासतौर पर नेत्रहीनों मतलब अंधा के लिए बना गए हैं, नोट पर बनी इन लाइनों को छूने के बाद वे बता सकते हैं कि यह कितने रुपए का नोट है, 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर अलग-अलग अंक में लकीरें बनाई गई हैं, यही इनकी कीमत भी बताती हैं।

बता दे की 100 रुपए के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे बनी होती हैं, वही 200 के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे हैं, जबकि, इसके साथ दो-दो जीरो लगे हैं, वहीं, 500 रूपये के नोट में 5 और 2000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं, इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन लोग इसकी कीमत को समझ पाते हैं।