7th Pay Commission : DA के बाद HRA पर भी आ गया अपडेट! पहले से इतना बढ़ जाएगा पैसा, कंफर्म हुई तारीख!

7th Pay Commission : सरकार पिछले कुछ समय से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को बैक टू बैक खुशखबरी दे रही है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी सरकार लेकर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कर्मचारियों का एचआरए (House Rent Allowance) भी बढ़ाया जाएगा।

आपको बता दें इससे पहले सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान किया था। सरकार अगले महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के लिए महंगाई भत्ता का ऐलान करेगी। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों (central government employees) को 42% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है।

अब खबर आ रही है कि सरकार हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में भी बढ़ोतरी करेगी। हालांकि इसकी प्लानिंग बहुत पहले से की जा रही थी।

अंतिम बार कब बढ़ी थी हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance, HRA) : आपको बताते चलें जुलाई 2021 में जब महंगाई भत्ता (dearness Allowance) 25% को पार कर गया था सब सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में बढ़ोतरी की थी। सरकार द्वारा एचआरए (HRA) रिवाइज करने के बाद कर्मचारियों के सैलरी में बंपर इजाफा हुआ था।

कब बढ़ेगा DA?

अगले महीने सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के डीए (DA) में बढ़ोतरी करने के बाद महंगाई भत्ता (dearness Allowance) लगभग 50% हो जाएगा। इसके बाद यह खबर दौड़ना शुरू हो गया है क्या एक बार फिर एचआरए (HRA) को बढ़ाया जाएगा?

कितना बढ़ेगा HRA?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार सरकार 3% एचआरए (HRA) रिवाइज करेगी। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (house rent allowance) 27% मिलता है। इस बढ़ोतरी के बाद यह 30% हो जाएगा।