मौका चूक ना जाए! LPG Cylinder की बुकिंग पर मिल रहा 75 रुपये डिस्‍काउंट, फटाफट ऐसे उठाएं लाभ..

2 Min Read

डेस्क : जैसा कि आप लोग जानते हैं, देश में इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थों, जैसे रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत से आम देशवासी काफी परेशान हैं। लेकिन, अब रसोई गैस उपभोक्ताओं के आपके पास एक बेहतरीन मौका है।

दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) के जरिए LPG सिलेंडर की बुकिंग पर शानदार और निश्चित डिस्काउंट मिल रहा है।आपको बता दे की Bajaj Finserv App के जरिए उपभोक्ता गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 10% (अधिकतम 75 रुपये) डिस्काउंट पा सकते हैं, यह ऐप बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) द्वारा संचालित है, ऑफर का लाभ उठाने के लिए बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए LPG गैस बुकिंग करते समय  उपभोक्ता को प्रोमोकोड GAS75 लगाना होगा। चलिए डिटेल में जानते है।

ऐसे मिलेगा फायदा

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Bajaj Finserv App Downlod करे। फिर इस को Open करें
  • उसके बाद Bills & Recharge सेक्शन में View All पर क्लिक करना होगा
  • आपको Utilities & Bill में LPG GAS CYLINDER का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे
  • अब सर्विस प्रोवाइडर को सलेक्ट करे।
  • आपको मोबाइल नंबर या कंज्यूमर नंबर डालने होंगे।
  • आपका Booking अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा।
  • अब Proceed To Pay पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apply Promo Code की जगह GAS75 डालना होगा
  • बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version