Home Loan : घर खरीदने के लिए ये 5 BANK दे रहा कम ब्याज दर में लोन- प्रॉसेसिंग फीस भी कम…

Home Loan: अगर आप भी घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं एवं इसके लिए पूंजी जुटाने हेतु लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक काफी अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में 5 बैंकों ने अपने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

और बाजार की तुलना में कम दरों पर लोन उपलब्ध करवा रही हैं। इन बैंकों में एचडीएफसी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पीएनबी आदि शामिल हैं। इसी के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि इन बैंकों की तुलनात्मक आधार पर लोन एप्रूवल प्रॉसेस हेतु चार्जेस भी कम है।

ज्यादातर बैंकों ने आरबीआई (RBI) की रेपो रेट के साथ फ्लोटिंग दर का इस्तेमाल करने का ऑप्शन चुना है। आमतौर पर उधार लेने की लागत आरबीआई की रेपो रेट में परिवर्तन के साथ बदलती है, इसकी घोषणा RBI की मौद्रिक नीति बैठक में हर तिमाही में होती है। जब-जब आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव किया जाता है तो इसी के साथ उधार लेने की लागत बढ़ती या घटती है एवं इस पर लोन की इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी या कमी निर्भर करती है।

बात करें होम लोन (HOME LONE) पर इंटरेस्ट रेट की तो यह विभिन्न फैक्टर्स पर निर्भर करती है। जैसे कि आवेदक का सीबिल स्कोर कितना है, लोन का अमाउंट, रीपेमेंट टेन्योर कितना है एवं इनकम आदि। बात करें होम लोन (HOME LONE) की अवधि की तो यह आमतौर पर 3 से 30 साल तक की होती है। क्योंकि, होमलोन में बड़ा अमाउंट शामिल होती है, इसे चुकाने हेतु लंबी अवधि के लिए ईएमआई (EMI) निर्धारित की जाती हैं।

यह 5 बैंक दे रहे कम ब्याज पर होम लोन

-एचडीएफसी बैंक द्वारा होमलोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.45% एवं अधिकतम ब्याज दर 9.85%.

-इंडसइंड बैंक द्वारा होमलोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.5% एवं अधिकतम ब्याज दर 9.75%.

-इंडियन बैंक द्वारा होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.5% एवं अधिकतम ब्याज दर 9.9%.

-पंजाब नेशनल बैंक द्वारा होमलोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.6% एवं अधिकतम ब्याज दर 9.45%.

-बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा होमलोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.6% एवं अधिकतम ब्याज दर 10.3%.