LIC का मौज वाला स्कीम! महज 108 रुपये निवेश पर मिलेंगे 23 लाख, जाने पूरी विशेषताएं..

न्यूज़ डेस्क : आज के समय मे सब यह बात समझते हैं कि भविष्य के लिए पैसा जमा करना काफी जरूरी है। इसके लिए लोग ऐसे कंपनी की तलाश में रहते हैं, जिस पर विश्वास किया जा सके। इसके अलावा निवेशकों की चाहत यह भी होती है कि कम बजत में अधिक लाभ मिले। ऐसेमें LIC आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा।

LIC Rupees
LIC का मौज वाला स्कीम! महज 108 रुपये निवेश पर मिलेंगे 23 लाख, जाने पूरी विशेषताएं.. 5

इसी कड़ी में एलआईसी की जीवन आनंद बीमा काफी लोकप्रिय है। इसके तहत आपको मैच्योरिटी पर शानदार रिटर्न के साथ-साथ अजीवन कवर बीमा मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी होल्डर्स की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह एक एक लॉन्ग टर्म पॉलिसी है। इसमें 15 से लेकर 35 वर्ष तक का टर्म प्लान चुना जा सकता हैं। बतादें कि इसमें बोनस भी मिलता है। इसे एक लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ खरीदा जा सकता है।

LIC का मौज वाला स्कीम! महज 108 रुपये निवेश पर मिलेंगे 23 लाख, जाने पूरी विशेषताएं.. 1
LIC का मौज वाला स्कीम! महज 108 रुपये निवेश पर मिलेंगे 23 लाख, जाने पूरी विशेषताएं.. 6

सिर्फ रोजाना 108 रुपये का निवेश : यह एक छोटी निवेश प्लान है। इस प्लान का हिस्सा सभी वर्गिय लोग बन सकते हैं। इसके लिए पहले रोजाना 111 रुपया बचाना होगा, ऐसे में सालाना प्रीमियम 40611 रुपये होते हैं। वहीं इसके बाद आपको 2.25 फीसदी टैक्स के साथ ऐलान प्रीमियम 39736 रुपये लगेगा, जिसके लिए रोजाना 108 रुपये बचाने होंगे।

lic money benefit
LIC का मौज वाला स्कीम! महज 108 रुपये निवेश पर मिलेंगे 23 लाख, जाने पूरी विशेषताएं.. 7

जीवन आनंद बीमा के फायदे : इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी के समय आपको 8 लाख रुपये का सम एश्योर्ड, 9 लाख 93 हजार 600 रुपये का बोनस और 5 लाख 36 हजार रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न आपको 23 लाख 29 हजार 600 रुपये मिलेगा। साथ ही 8 लाख रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें   अब P.F खाते की स्थिति जानना हुआ और भी आसान, पूरी जानकारी इंस्टाग्राम पर

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????