कैटरीना की जगह सारा अली खान को बाइक पर घूमआते दिखे Vicky Kaushal , देखें- Viral Video

2 Min Read

न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने शादी को लेकर काफी सुर्खियों बने रहते हैं। ऐसे ही एक बार फिर विक्की कौशल और सारा अली खान की बाइक पर इंदौर घूमते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। अभी दोनो इंदौर शूटिंग के दौरान घूम रहे हैं। दरअसल, विक्की और सारा की फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग जोरों पर है। यही सिनेमा का सीन के लिए शूट करने इंदौर के जवाहर मार्ग पर बाइक से खूब घूमते दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा साड़ी में थीं। मालूम हो कि सारा इस फिल्म में शिक्षिका की किरदार में दिखेंगी।

इन दोनों सेलेब्रिटीज़ को देखने के वास्ते रोड के किनारे काफी भीड़ इकठी हो गई। प्रसंशक अपने पसंदीदा हीरो- हेरोइन को देखने के लिए वहां पहुंचे थे। वहीं सारा की अभिनय केदार नाथ में लोगों के मन को भाया था। उन्हें अपने समक्ष के इंदौरवासियों में खुशी की एक अलग लहार दिखी।

पिछले कई दिन से लुका छुपी2 की शूटिंग इंदौर के अलग अलग जगह हिस्टोरिकल स्थानों में चल रही है। शूटिंग के दौरान सारा अली खान अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. यह लुक उनकी पिछली फिल्म से काफी अलग है। सारा अली जब हाल ही में शूटिंग के लिए इंदौर आई तो वह उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने गईं।

https://twitter.com/projsindore/status/1475032961091137536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475032961091137536%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1709586333918143154.ampproject.net%2F2111242025001%2Fframe.html
Share This Article
Follow:
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।
Exit mobile version