Vicky Kaushal ने स्कूल में दे दिया था Katrina Kaif को दिल -ऐसे पाया अपने सपनों की रानी को

डेस्क : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने टीवी जगत में अच्छा खासा नाम बनाया है, बता दें की कैटरीना कैफ की शादी, विकी कौशल से हो चुकी है लेकिन विक्की को कैटरीना इतनी आसानी से नहीं मिली बल्कि उन्होंने अपनी सपनो की रानी को हासिल करने के लिए कई पापड़ बेले।

विकी कौशल (Vicky Kaushal)के पिताजी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर हैं, जिसके चलते विकी कौशल भी फिल्मों में एक्शन करने में पीछे नहीं रहते। जैसे ही विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हुई तो किसी को इस बात का यकीन नहीं हुआ। फिलहाल के लिए तो उन्होंने राजस्थान में 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर लगातार आती रही। लेकिन आजतक सबके दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि आखिर विकी कौशल और कैटरीना के प्यार की शुरुआत कैसे हुई?

जब विकी कौशल की उम्र 15 साल थी तो वह स्कूल में पढ़ा करते थे। उन दिनों कैटरीना कैफ की उम्र मात्र 20 वर्ष थी। शुरुआती दिनों में कैटरीना कैफ की सबसे पहली फिल्म आई थी जिसका नाम बूम था। यह फिल्म 2003 में आई थी, उस दिन से विक्की, कैटरीना के दीवाने हो गए थे।

विकी कौशल ने बताया कि जब वह स्कूल के दिनों में थे तो उनको हीरोइन बनके नाटक करने को कहा जाता रहता। अपने मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए वह कैमरा को कैटरीना कैफ समझ लेते थे और जमकर नाटक करते थे। सभी लोगों को लगता था कि यह कलाकार तो हर परफॉरमेंस में दिल जीत लेता है। इतना ही नहीं उन्होंने कैटरीना कैफ के तेरी और गाने पर जब डांस किया था तो सभी उनके दीवाने हो गए थे।

जब विकी कौशल कॉफी विद करण के शो पर आए तो सारी बातें बाहर आ गई और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ सबने दोनों के साथ बातचीत की जिसमें यह खुलासा हो गया कि कैटरीना कैफ भी विकी कौशल के साथ आने वाली फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

जैसे ही यह बात विकी कौशल को पता चली तो वह फूले नहीं समाए और उन्होंने कैटरीना कैफ से बातचीत करनी शुरू कर दी। फिर वह कैटरीना कैफ के ऑफिस और घर के नीचे अपनी गाड़ी लेकर आ जाते थे और दोनों घंटों बातें किया करते थे। ऐसे में दोनों के लव अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। बीच में दोनों की सगाई करने की भी खबरें आई थी लेकिन उस खबर को दोनों ने खारिज कर दिया था।