Tollywood बनीं देश की नंबर 1 इंडस्ट्री, तीसरे पायदान पर पहुंचा Bollywood….

डेस्क : साउथ की फिल्में देश में पांव तो कछुए की चाल की तरह पसार रही थी लेकिन उसका असर Eno का टैगलाइन काम शुरू करें 6 सेकेंड में जैसा देखने को मिला है। पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 ने तो पूरे देश में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं।

इन फिल्मों के कमाई को देखकर तो ऐसा लगता है जैसा मानो पैसों की झमाझम बारिश हुई हो। साउथ फिल्मों की बोलबाला के कारण टॉलीवुड देश की नंबर वन इंडस्ट्री बन गई है। टॉलीवुड ने लगभग 1300 करोड़ रुपए की कमाई की है। असुरन, कर्णन, मास्टर, जय भीम जैसी फिल्मों के सफल होने के कारण कॉलीवुड ने दूसरा स्थान काबिज किया है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड इस बार तीसरे नंबर पर है।

मिली जानकारी के अनुसार इस साल बॉलीवुड ने 700 करोड़ का व्यापार किया है। बॉलीवुड की कई फिल्में हिट होने के बावजूद बॉलीवुड इस बार पिछड़ती नजर आ रही है। साउथ की लगातार तीन फिल्मों को जबरदस्त सफलता मिलने के कारण टॉलीवुड नंबर वन की फिल्म इंडस्ट्री बन गई है।