Controversy: बदले जाएंगे सनी लियोन के गाने “मधुबन मे राधिका नाचे रे” के बोल

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का गाना मधुबन में राधिका नाचे रे विवादों में घिर गया है गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है लेकिन अब इन सब विवादों के बीच म्यूजिक लेबल सारे गामा ने ऐलान किया है कि गाने के बोल को बदला जाएगा।

कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद अब गाने के लिरिक्स और गाने के नाम को बदला जाएगा. कंपनी ने कहा है कि अगला गाना 3 दिनों बाद सभी प्लेटफार्म पर पुराने गानों की जगह लेगा।

आपको बता दें सनी लियोन की इस गाने की वजह से मथुरा के संतो ने म्यूजिक कंपनी और गाने पर केस करने की धमकी दे दी थी, इतना ही नहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने भी इस गाने को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी और लियोनी से माफी मांगने को कहा। राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है। 3 दिन के अंदर यदि सनी माफी नहीं मांगती हैं और यूट्यूब से गाना नहीं हटाया जाता है तो सनी और शारिब तोशी के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

वृंदावन के संतों और मध्यप्रदेश सरकार की चेतावनी के बाद म्यूजिक लेबल सारेगामा ने विवादित सॉन्ग ‘मधुबन में राधिका नाचे’ की लिरिक्स बदलने का फैसला लिया है।

सारेगामा ऑफिशियल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, “हाल ही मिली प्रतिक्रियाओं और हमारे साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम मधुबन सॉन्ग का नाम और लिरिक्स बदल देंगे। नया गीत अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों में पुराने गाने की जगह ले लेगा।

यह गाना 1960 में फिल्म कोहिनूर के गाने का रीमेक है जिसे कनिका कपूर ने नए वर्जन में गाया है और सनी लियोन पर फिल्माया गया है।सनी लियोन और कनिका कपूर ने इस गाने को खूब प्रमोट किया था, लेकिन जैसे ही यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया उसके बाद से लोगों की टिप्पणियां कमेंट सेक्शन में बरसात की तरह आने लगी और हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इस गाने को बैन करने का की मांग की गई।

लोगों और मथुरा के संतों का कहना था राधा हमारे लिए पूछ लिया है और राधा कभी ऐसे डांस नहीं कर सकती हैं और बॉलीवुड हमारे देवी देवताओं का अपमान कर रहा है ।