Ankita Lokhande की शादी पर Sushant Singh Rajput की बहन ने किया रियेक्ट – नए जोड़े को लेकर कही ये बात

डेस्क : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली प्रेमिका अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अब शादी के बंधन में बंध गई है। अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ शादी की है। इस वक्त दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई है। लोग उनको खूब बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।
अंकिता लोखंडे की बात हो और उसमें सुशांत सिंह राजपूत का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता, बता दें कि अंकिता लोखंडे ही वह पहली अभिनेत्री हैं जो सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में आई थी। एक समय पर वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक अच्छा खासा रिश्ता शेयर करती थी। वह उनके परिवार वालों को भी जानती थी।

सुशांत के घर पर दोनों का आना जाना लगा रहता था। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति की भी उनसे अच्छी बॉन्डिंग बनती थी। सुशांत की बहन श्वेता ने अंकिता लोखंडे को उनकी शादी पर बधाई दी है। श्वेता का पूरा नाम श्वेता सिंह कीर्ति है, जिन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से नए जोड़े को बधाई और आशीर्वाद दिया है। कैप्शन में उन्होंने एक दिल की इमोजी भी पोस्ट की है।

अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह तिवारी सुख-दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहती हैं। ऐसे में दोनों एक दूसरे का जमकर सपोर्ट करती नजर आती हैं। सुशांत सिंह के जाने के बाद भी दोनों के बीच एक सुखमय रिश्ता कायम है।
