सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा Mukesh Khanna का पारा, कहा -‘हिम्मत है तो अपने धर्म के साथ..

Mukesh Khanna : लंबे समय से बाहुबली फेम प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Movie “Adipurush”) की चर्चा हो रही है। इस फिल्म को लेकर खासा बजट भी देखने को मिल रहा है। अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म में रावण के लुक को देख लोग बौखला गए हैं। इसके साथ ही बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। अब अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने टीजर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर फ़िल्म मेकर्स तक पर निशाना साधा है। अभिनेता ने कहा कि ‘सैफ अली खान ने जब रावण का रोल करते हुए कहा था कि मैं इसे ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं तभी मैंने इस पर अपनी प्रतक्रिया भी दी थी।

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे कहा कि ‘बात जब रामायण की करते हैं तो इसका मतलब है कि रामायण का आप फायदा उठाना चाहते हैं। आप कौन होते हैं हमारे धर्म का उपहास उड़ाने वाले। आप अपने धर्म पर कुछ कहकर दिखाइए। क्या है आपकी हिम्मत?’

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) फिल्मों के बायकॉट से इसे जोड़ते हुए आगे कहते हैं, ‘ऐसे वक्त में जब फिल्मों का जगह-जगह बायकॉट हो रहा है आप फिर से इसे ऊंगली दे रहे हैं तो लोग हाथ तो पकड़ ही लेंगे।’ आप हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। ना राम, राम की तरह दिख रहे हैं। ना हनुमान, हनुमान जी की तरह दिख रहे हैं। ना कि रावण, रावण लग रहा है। फिर अब आप इसे अभिव्यक्ति की आजादी कहेंगे। आप इसे अपने धर्म पर करके भी दिखाइए।’