ऑप्स मोमेंट की शिकार हो गयी Malaika Arora, पता ही नही चला और कैमरे में कैद हो गया इतना कुछ

डेस्क : इस वक्त बॉलीवुड जगत में मलाइका अरोड़ा का खूब नाम है। अर्जुन कपूर के साथ वह समय-समय पर इंटरनेट के जरिए लोगों को अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने एक ऐसी हाई डीप नेक ड्रेस पहनी थी जिसको कैमेरा के आगे वह एडजस्ट करना भूल गई।

ऑप्स मोमेंट की शिकार हो गयी Malaika Arora, पता ही नही चला और कैमरे में कैद हो गया इतना कुछ 1

जब मलाइका की नजर ड्रेस पर पड़ी ततो उनको एहसास हो गया की उनके कपडे उनको धोका दे चुके हैं। दरअसल, इन दिनों वह एक स्टोर के लांच पर गई थी। स्टोर के लॉन्च के दौरान उन्होंने बेहद ही आकर्षक ड्रेस पहनी थी लेकिन इस ड्रेस ने उनको धोखा दे दिया और उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई। फिलहाल तो मलाइका की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही है।

ऑप्स मोमेंट की शिकार हो गयी Malaika Arora, पता ही नही चला और कैमरे में कैद हो गया इतना कुछ 2

मलाइका ने डीप नेक ब्रालेट के साथ बॉटम पैंट पहनी हुई थी लेकिन उनकी ब्रा लेट नीचे की ओर खिसक गई और उनके अंग कैमरे में कैद हो गए। फोटो शूट के दौरान मलाइका को यह बात समझ आ गई थी की मलाइका की ब्रा लेट खिसक गई है। कुछ देर तक तो उनकी नजर ड्रेस पर गई ही नहीं लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा की उनकी ड्रेस निचे हो गई है तो वह थोड़ा सा शरमाई और तुरंत भागने लगी। लेकिन इतनी देर में कैमरे ने अपने भीतर सब कैद कर लिया था। बता दें कि इस इवेंट में करण जोहर, अनन्या पांडे, गौरी खान पहुंचे हुए थे।

ऑप्स मोमेंट की शिकार हो गयी Malaika Arora, पता ही नही चला और कैमरे में कैद हो गया इतना कुछ 3

कई लोग मलाइका के ऊपर भद्दे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने मलाइका को सलाह दी कि कुछ तो शर्म करो -वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मलाइका अब सब कुछ तो दिख गया है भागने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें   बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं टाइगर श्रॉफ की बहन Krishna Shroff, देखें - ग्लैमरस Photos...