Lock Upp Grand Finale: Kangana Ranaut के नए शो के विजेता को मिलेंगे इतने ज्यादा रुपये जाने

Lockupp kangana ranaut

न्यूज़ डेस्क : इन दिनों काफी लोकप्रिय रही Kangana Ranaut का शो ‘लॉक अप’ अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस शो के पहले सीजन का आज यानी 7 मई को फिनाले है। आज लॉकअप का पहले सीजन के विजेता चुना जाना है। वहीं दर्शकों में इस बात को लेकर खासा उत्सुकता है कि शो के विजेता को कितने पैसे मिलेंगे।

कंगना रनोट का यह शो बेहद लोकप्रिय रहा है। ऐसे में मनपसंद कंटेस्टेंट को लोगों द्वारा दिल खोल कर वोट किया जा रहा हैं। इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि YouTube पर इसको 100 मिलियन से अधिक देखा जा चुका है। इस शो ने पहले सीजन में ही भारी सफलता हांसिल की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉक अप शो के विजेता को 25 लाख रुपए और एक चमचमाती हुई ट्रॉफी भी दी जाएगी। वहीं एकता कपूर निर्मित के इस शो में फिनाले तक 6 कंटेस्टेंट पहुंचे, जिसमें सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट का खिताब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हासिल किया है। इन 6 प्रतिभागियों में प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फलाह और अंजलि अरोड़ा शामिल है। अब देखा दिलचस्प होगा की लॉकअप का ताज किसको मिलता है।