जब लता मंगेशकर ने एक गीतकार को दे दी थी धमकी, कहा था-दोबारा घर आए… तो टुकड़े कर दूंगी!

लता मंगेशकर अब हम सभी के साथ इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनकी यादें और उनके किस्से हमेशा लोग एक दूसरे को सुनाते रहेगे ।Aaj tak के Voice artist हरीश भिमाणी की किताब “In search of lata mangeshkar” में उनके एक गीतकार पर भड़कने का जिक्र है। दरअसल, लता दीदी की आदत थी जब उनके किसी चीज की जब तारीफ की जाती तो वह उसे तारीफ करने वाले को दे दिया करती थीं।

ये किस्सा उन दिनों का है, जब फिल्म “महल” की शूटिंग हो रही थी। उस वक्त गीतकार नक्शाब ने उनकी कलम की तारीफ कर दी। लता ने उन्हें कलम थमा दी लेकिन वह भूल गई कि इस कलम पर उनका नाम लिखा हुआ था। नक्शाब यह कलम Industry में सबको दिखाकर यह जताने की कोशिश करने लगे कि लता और उनके बीच कुछ चल रहा है। जब यह बात लता को पता लगी तो पहले वह खामोश रहीं।

ऐसे ही एक और रिकॉर्डिंग के दौरान जब नक्शाब और लता का आमना सामना हुआ, तो उस समय भी गीतकार यह जताने की कोशिश कर रहे थे कि लता उनके प्यार में पड़ गई हैं। यहां भी लता ने गुस्सा पी कर रही थी । एक दिन नक्शाब लता दीदी के घर तक पहुंच गए। उस वक्त वह अपनी बहनों के साथ आंगन में खेल रहीं थीं।

यहां लता से नहीं रहा गया और उसी वक़्त गीतकार को सड़क पर ले गई और कहा, मेरी इजाजत के बिना घर आने की हिम्मत कैसे हुई। इतना ही नही नक्शाब को धमकाते हुए उन्होंने कहा, अगर दोबारा यहां देखा तो टुकड़े करके गटर में फेंक दूंगी। भूलना मत मैं मराठा से हूं। भारत रत्न गयिका ने 6 फरवरी को breach candy hospital मे आख़िरी साँस ली.वो 8 जनवरी से हॉस्पिटल मे एडमिट थी उन्हे कोरोना हो गया था ।