Mother’s Day Special : बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को अपने ही उम्र के बराबर एक्टर की मां का निभाना बड़ा किरदार

3 Min Read

Mother’s Day Special :आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है और सभी अपनी मम्मी को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल कर रहे हैं। ‌ मदर्स डे हर साल पूरी दुनिया में मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाता है। ‌ मदर्स डे स्पेशल में हम आज बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने ही बराबर के एक्टर की मां का किरदार निभाया था।

  • हिमानी शिवपुरी और सलमान खान

हिमानी शिवपुरी 80 और 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी एवं खूबसूरती से बॉलीवुड पर राज किया है। हिमानी शिवपुरी ने फिल्म बीवी नंबर वन में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मां का रोल अदा किया था। हालांकि सलमान खान और हिमानी शिवपुरी में ज्यादा उम्र का फर्क नहीं है।

  • वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन

वहीदा रहमान 70 के दशक की सबसे खूबसूरत और दमदार अदाकारा रही हैं। वहीदा रहमान ने उसी दशक के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया था तथा फिल्म त्रिशूल में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था।

  • के के मेनन और सुप्रिया पाठक

सुप्रिया पाठक बॉलीवुड की मंजी हुई कलाकारों में से एक हैं। ‌ सुप्रिया पाठक ने फिल्म सरकार में बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन की मां का किरदार निभाया था जबकि केके मनाना सुप्रिया पाठक ने उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी शामिल थे।

  • शेफाली शाह और अक्षय कुमार

शेफाली शाह बॉलीवुड में वर्तमान में सबसे पावरफुल अभिनेत्री के रूप में पहचान हासिल किए हुए हैं लेकिन शेफाली शाह कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। शेफाली शाह ने फिल्म वक्त में अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था जबकि उस समय शेफाली शाह और अक्षय कुमार की उम्र के बीच ज्यादा फर्क नहीं था।

  • रीमा लागू और ऋषि कपूर

रीमा लागू बॉलीवुड की मंजी हुई तथा खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रही है। रीमा लागू ने फिल्म श्रीमान आशिक में बॉलीवुड के उम्दा कलाकार ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया था।

  • नरगिस और सुनील दत्त

नर्गिस दत्त 50 और 60 के दशक की सबसे खूबसूरत और उम्दा अदाकारा रही है। हालांकि 60 के दशक के महान कलाकार सुनील दत्त भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते थे। फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था जल्दी में सुनील दत्त और नरगिस दत्त पति-पत्नी थे।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version