क्या आम‍िर खान करने जा रहे हैं फात‍िमा सना शेख से शादी ? इस बॉलीवुड एक्टर ने किया सनसनीखेज दावा

Is Aamir Khan going to marry Fatima Sana Shaikh?

बॉलीवुड ,शादी और कंट्रोवर्सी इन तीनों का एक अलग ही मेल है । जब भी बॉलीवुड में किसी एक्टर की शादी होती है उससे पहले सुर्खियां उड़ने लगती हैं फिल्मों से ज्यादा लोग एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं, हाल ही में एक ट्वीट की वजह से आमिर खान सुर्खियों में आ गए हैं। यह ट्वीट किया है कि केआरके ने, केआरके अक्सर अपनी अतरंगी वीडियोस के लिए जाने जाते हैं।अभी अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना Fatima Sana Shaikh से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि बाद में ट्रोलिंग के बाद इस ट्वीट को हटा लिया गया है।

आपको बता दें कि फातिमा सना और आमिर खान ने सबसे पहले दंगल फिल्म में एक साथ काम किया था उसके बाद ठग्स आफ हिंदुस्तान में काम करने के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी। उनके कुछ वीडियोस देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच में कुछ चल रहा है,हालांकि इसका पुष्टिकरण कभी भी नहीं हुआ। हाल ही में केआरके के ट्वीट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी, हालांकि केआरके अपने ऐसे ट्वीट्स और वीडियोस के लिए जाने ही जाते हैं।

अपने अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा ब्रेकिंग न्यूज: आमिर खान जल्द ही अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख से शादी करने जा रहे हैं. आमिर खान अपनी फिल्म #दंगल के समय से सना को डेट कर रहे हैं. इस ट्वीट को देखते ही लोगों ने भी रिएक्शन देना शुरु कर दिया है और एक्टर को ट्रोल करना शुरु किया है.

आमिर खान और फातिमा सना के बारे में कॉन्ट्रोवर्सी पहले भी हुई थी। गौरतलब है की आमिर खान की दो शादियां हो चुकी है। पहली शादी रीता दत्ता से से हुई थी जिससे उनकी दो संताने हैं , वहीं दूसरी शादी किरण राव से हुई थी जिससे एक सरोगेट संतान है।हाल ही में किरण राव के साथ उनका डिवोर्स हो चुका है जिसके बाद से एक्ट्रेस फातिमा के साथ उनके अफेयर की चर्चा उड़ रही थी।