हेमा मालिनी ने खोला अपना सालों पुराना राज़, पहली गाड़ी खरीदने के लिए शोरूम के मालिक के साथ किया था समझौता

डेस्क : सन 70 के दशक की जानी-मानी हीरोइन हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल के नाम से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। बता दें कि वह एक सफल लेखिका, नृत्यांगना, राजनेता, फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री हैं। उनको सौंदर्य और अभिनय का बेजोड़ संगम भी कहा जाता है। आज वह जितनी सफल है, उतनी शायद ही बॉलीवुड की कोई और अभिनेत्री होगी।

Dausa Car Crash: Hema out of hospital, arrives in Mumbai | India News,The  Indian Express

ऐसे में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से लेकर राजनीति में काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है। हेमा मालिनी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद है।सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की अनेकों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। उन्होंने अपना निजी जीवन और राजनीतिक कैरियर बेहद ही अच्छे से संभाला है।

Bollywood Dream Girl Hema Malini Buys a Nano to Drive to Work

यदि बात की जाए उनके परिवार की तो वह एक मध्यमवर्ग परिवार से तालुकात रखते हैं। एक समय ऐसा था जब गाड़ी लेने के लिए वह शोरूम में गई थी, बता दें कि वह अपनी गाड़ी खरीदने के लिए साइकिल से गई थी क्योंकि इन दिनों सफर करना मुश्किल होता है। जब उनकी पहली फिल्म सपनों का सौदागर हिट हो गई थी तो उन्होंने सोचा था कि वह गाड़ी खरीदेंगी। अपनी पहली गाड़ी खरीदने के लिए वह शोरूम अपनी माँ के साथ गई थी।

The Dharmendra-Hema Malini family & their luxury cars and SUVs!

जब वह गाड़ी खरीदने लगी तो उनके पास 5000 रूपए कम थे लेकिन इस बात के लिए शोरूम के मालिक ने ज्यादा कुछ नहीं कहा और उनकी बात बन गई। हेमा मालिनी ने उस समय शोरूम के मालिक को भरोसा दिलाया कि वह ₹5000 भी चुका देंगी लेकिन अभी उनके पास पैसे नहीं है।

Hema Malini's Luxury Car Collection - कारों के मामले में धर्मेंद्र से भी  आगे हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, इन महंगी कारों के बिना जमीन पर पांव तक नहीं  रखतीं ...

वैसे उनको कम कीमत पर गाड़ी मिल गई थी। हेमा मालिनी का कहना है कि वह आज जिस जगह से लोकसभा सांसद है, उसी जगह से उन्होंने गाड़ी खरीदी थी। तब शोरूम के मालिक ठाकुर भीम सिंह थे।