अर्जुन कपूर की नई फिल्म के रिव्यु से हुए फैंस खफा – जानें

डेस्क: अर्जुन कपूर ,जॉन इब्राहिम ,तारा सुतारिया और दिशा पटानी स्टारिंग फिल्म एक विलन आज रिलीज हुई है। इस फिल्म को डायरेक्ट करा गया है मोहित सूरी द्वारा जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर थे और इस फिल्म को प्रोड्यूस करा गया है एकता कपूर ने। फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही जो रिस्पॉन्स आया है वह काफी मिक्स है साथ ही लोगों को कंफ्यूज कर देने वाला है कि आखिर यह पिक्चर जाकर के देखनी चाहिए या नहीं।

आपको यह बता दें कि इस फिल्म के लीड एक्टर जाने की जॉन इब्राहिम और अर्जुन कपूर की पिछली कुछ पिक्चरों में करी गई एक्टिंग वह काम को यदि देखा जाए तो ऐसा ही लगेगा कि इस पिक्चर को देखने का कोई फायदा नहीं है, लोगों का मानना है कि जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर दोनों के दोनों हीरो ही सेम कैटेगरी में आते हैं यानी कि उनकी एक्टिंग में वह बात नहीं है जो कि एक हीरो की एक्टिंग में होनी चाहिए और अगर फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी और तारा सुतारिया के एक्टिंग की भी बात करें तो वह दोनों भी एक्टिंग में कुछ खास नहीं है। दोनों ही अदाकारा दिखने में बेहद सुंदर है वह उनकी फिजिक देखी जाए तो वह भी कमाल की है लेकिन बात यदि उनकी एक्टिंग की करी जाए तो उसमें कुछ खास दम नहीं है तो यदि कुल मिलाकर के देखा जाए तो इस फिल्म की स्टार कास्ट मैं वह बात नहीं है जो कि फिल्म को देखने पर मजबूर कर दे।

हालांकि बात की जाए फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की तो वह कल काफी अच्छी फिल्में डायरेक्ट करते हैं उनके द्वारा बनाई गई फिल्म एक विलन की स्टोरी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी वह पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक हिट भी थी एक विलन में लोगों को रितेश देशमुख का किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था आपको बता दें कि इस पिक्चर में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल करा था और साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा रहे थे। हालांकि एक विलन रिटर्ंस जो पिक्चर है वह भले ही मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई हो लेकिन उसकी कहानी मोहित सूर्य द्वारा ही नहीं लिखी गई आपको बता दें कि यह पिक्चर पहले रोहित शेट्टी डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन इस पिक्चर को डायरेक्ट करने का एकता कपूर का भी मन था तो वह उनसे उस पिक्चर की स्क्रिप्ट मांगने चली गई आपको बता दें कि एकता कपूर और रोहित शेट्टी का रिश्ता मुंह बोले भाई बहन के रिश्ते जैसा है और एकता कपूर की एक भी बात को रोहित शेट्टी मना नहीं करते और उन्होंने खुशी खुशी फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें थमा दी।

और उनके द्वारा यह फिल्म बनाई गई है बता दें कि फिल्म के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का इस फिल्म के ऊपर रिव्यु कुछ खास बढ़िया नहीं है लोगों ने कहा है कि इस फिल्म की कहानी एकदम बकवास है पिछली फिल्म के 2 गाने भी काफी ज्यादा हिट थे और इस फिल्म के 2 गाने भी सुनने लायक नहीं है बता दे कि पिछली फिल्म एक विलन में कई सारे हिट गाने थे जैसे कि तेरी गलियां जो कि अंकित तिवारी द्वारा गाया गया था। साथ ही ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि ऐसे लोग जिन्हें सस्पेंस थ्रिलर जैसी पिक्चर देखना बहुत पसंद है उन्हें शायद यह कहानी पसंद आ सकती है। आपको बता दें कि जहां यह पिक्चर अपनी स्टोरीलाइन के वजह से चल सकती है वहीं इस पिक्चर की स्टार कास्ट की वजह से यह है फ्लॉप भी हो सकती है यदि इस पिक्चर की रिव्यूज की बात करी जाए तो पिछले कुछ दिनों में आयुष के रिव्यु से हम आपको यह बिल्कुल नहीं बता सकते कि यह पिक्चर कैसी होगी क्योंकि यह तो हम सभी जानते हैं कि पिक्चर के रिव्यूज कुछ और होते हैं कहानी कुछ और बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन कुछ और वह पिक्चर निकल कर के कुछ और ही आती है। इस फिल्म को भी देखने लायक समझा जाए या ना समझा जाए यह है इस फिल्म की रिलीज के पहले हफ्ते में ही पता चल जाएगा फिलहाल तो सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी बहस चली गई है कि यह फिल्म देखने लायक है भी या फिर नहीं।