Ayushmann Khurrana की फ़िल्म Dream Girl 2 का आज ट्रेलर जारी कर दिया है. यह फ़िल्म Dream Girl का सीक्वेल है जो काफी सफल रही थी. इस फ़िल्म को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है. इस फ़िल्म में Ayushmann Khurrana दो किरदार में दिखेंगे. एक मेल और दूसरा फीमेल. फ़िल्म में Ayushmann के साथ इस बार अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है.
ब्राइडल लुक में नजर आएगी पूजा:
फ़िल्म के ट्रेलर से ये साफ जाहिर है कि पूजा इस बार कुछ नए अंदाज में दिखेगी. पूजा बन Ayushmann Khurrana अभिषेक बनर्जी से रोमांस करते हुए नजर आएंगे जो कि इंटरेस्टिंग वाकया होगा. वही ट्रेलर में पूजा का ब्राइडल लुक दिखाया गया है.
अब तक कि सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस : Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana का नाम Bollywood के उन कलाकारों की श्रेणी में लिया जाता है जो अपने काम मे एक्सपेरिमेंट करने में माहिर माने जाते है. एक छोटे से फिल्मी करियर में आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मों के विषय का चुनाव और किरदार को लगन से निभाया है वो काबिलेतारीफ है. कभी वो स्पर्म डोनर बन जाते है, तो कभी पूजा. आयुष्मान खुराना ने Dream Girl2 का ट्रेलर शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूँ, प्यार जरूर देना.
25 अगस्त को होगी रिलीज:
Dream Girl 2 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. इस फ़िल्म में Ayushmann Khurrana के अलावा,Paresh Rawal Ananaya Pandey, Annu Kapoor , Abhishek Banerji, Vijay Raj, Rajesh Sharma जैसे कलाकार शामिल है. यह फ़िल्म एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी मूवी है. Youtube पर इसके ट्रेलर को 3 घण्टे में ही 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और पसन्द किया है.