शादी के जश्न के बीच कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें क्या है मामला

डेस्क : विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है, बता दें कि उनके खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने जो शादी के अरेंजमेंट किए थे उसके चलते बड़े स्तर पर चौथ माता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है और इस वक्त मंदिर के आसपास का रास्ता भी बंद कर दिया गया है।

Krushna Abhishek spills the beans on Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: 'Hush-hush preparations on' | Entertainment News,The Indian Express

शादी समारोह के चलते आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, बता दें की यह शादी राजस्थान के माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंसेज किले में होने जा रही है जिसके चलते कई श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। जहां पर शादी होनी है वहां पर प्रशासन एवं सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर का रास्ता 6 से 12 दिसंबर तक बंद किया गया है। डेक्कन क्रॉनिकल की जानकारी के मुताबिक एडवोकेट का नाम नेत्र बिंदु सिंह है- जिन्होंने कैटरीना और विकी कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding: Groom to stay at Raja Mansingh suite, bride at Rani Padmavati suite | People News | Zee News

शिकायत में वकील ने साफ कहा है कि शादी से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। चाहे वह मंदिर में करे या किसी होटल में लेकिन इससे आम जनमानस को परेशानी हो रही है। चौथ माता का मंदिर करीब 1000 फिट ऊंचा है और वहां पर पहुंचने के लिए 700 सीढ़ियां चढ़कर जानी होती है। बता दे की यह मंदिर अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है और लोग अपनी पुरानी मनोकामना और इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं।