Sunny Deol की फिल्म ‘गदर-2’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस 10 बड़े सीन को काटना पड़ा…

Gadar 2 सनी देओल (Sunny Deol ) की फिल्म गदर 2 का क्रेज तो फैंस पर अभी से देखते ही बन रहा है। सनी और अमीषा पटेल की गदर एक प्रेम कथा के बाद अब मेकर्स फिल्म के सिकवेल को लेकर आए हैं। इस फिल्म के टीजर और ट्रैलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब रिलीज से पहले Gadar 2 गदर 2 पर  सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई हैं।

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में बदलाव लाने को कहा हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स को हटाने और इसके डायलॉग्स को बदलने का आदेश दिया हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो Gadar 2 गदर 2 पर  CBFC ने 10 कट लगाए  हैं।

बताया जा रहा हैं की बोर्ड ने फिल्म से दंगे वाले एक सीन में से हर हर महादेव के नारे को हटाने को कहा हैं। इसके अलावा यहां सिव तांडव स्त्रोत को भी हटाने का आदेश हैं। वहीं फिल्म से डिफेंस मिनिस्टर, तिरंगे और एक अपशब्द को हटाने के लिए बोर्ड ने कहा हैं। सिर्फ यही ऐसे कई सीन्स पर बोर्ड ने रोक लगा दी हैं। बोर्ड ने फिल्म से कई डायलॉग को भी बदलने को कहा हैं।

लोगों की धार्मिक भावनाओ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ये कदम उठाया हैं। ऐसे में अब मेकर्स को रिलीज से पहले फिल्म में बोर्ड के बताए गए बदलावों को करना जरूरी हो गया हैं। आपको बता दे की सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

रिपोर्ट की माने तो फिल्म में भारत पाकिस्तान के 1971 वाले युद्ध का समय दिखाया गया हैं। यहां भी पहले पार्ट की तरह ही फिल्म को भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव के ऊपर दर्शाया गया हैं। 22 साल पहले आई फिल्म गदर को मिले प्यार के बाद अब दोबारा फिल्म के सिकवेल Gadar 2 को देखने के लिए दर्शकों में बेताबी साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।