Gaurav Khanna Bigg Boss 19 Winner

Bigg Boss 19 Grand Finale: Gaurav Khanna ने जीती ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले जोरदार रहा. सीजन के आखिरी दिन इस सीजन के विनर का नाम अनॉउंस किया गया जिसके बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौर गई. बिग बॉस 19 के फिनाले को पवन सिंह को लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा मिली धमकी ने और चटपटा बना दिया.

फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी और करण कुंद्रा जैसे सितारे ने शाम को और खास बना दिया. लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली धमकी के वाबजूद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए. पवन सिंह ने नीलम गिरि के साथ स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. फिनाले के दौरान सलमान खान हाल ही में दिवंगत हुए अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर काफी भावुक हुए.

गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता

आखिरकार जिस रिजल्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो आ ही गया गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीता. इन दोनों में से विनर चुनने के लिए लाइव वोटिंग कराई गई. गौरव खन्ना एक जाने माने टीवी एक्टर हैं, जिन्हें हाल ही में इंडियन टेली अवार्ड द्वारा बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. खन्ना ने स्टार प्लस के शो अनुपमा से हर दिल में अपनी खास जगह बनाई. इनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मीलियन और एक्स पर 17 हजार फॉलोवर्स हैं.

ये थे 5 फाइनलिस्ट

बिग बॉस 5 के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल रहें. इन पांचों में से अमल मलिक और तान्या मित्तल सबसे पहले बाहर हुए. इसके बाद प्रणीत मोरे भी बाहर हो गए. बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबल गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच हुआ. बिग बॉस 19 में सबसे अधिक लोकप्रियता गौरव खन्ना और प्रणित मोरे की रही.

ग्रैंड फिनाले ने जमकर झुमाया

सलमान खान की मेरा ही जलवा के डांस ने लोगों को जमकर झुमाया. फिनाले की रात गौरव खन्ना की ‘जश्न-ए-इश्का’ पर दी गई परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. बिग बॉस का आइडिया 1997 में नीदरलैंड में शुरु हुए शो बिग ब्रदर से लिया गया था. भारत में इस शो की शुरुआत 2006 से हुई.

समय के साथ बिग बॉस 19 सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया. बिग बॉस 17 और 18 के विनर को पूरे 50 लाख इनाम के तौर पर मिले थे. बिग बॉस 19 24 अगस्त से शुरु हुआ था और इसे इस बार भी सलमान खान ने ही होस्ट किया. सीजन 19 का फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में संपन्न हुआ. भारत में बिग बॉस का पहला एपिसोड 3 नवंबर, 2006 को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now