क्या सुशील मोदी नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम , गिरिराज सिंह ने क्यों कहा पद से कोई बड़ा छोटा नहीं होता

पोलिटिकल डेस्क : सोमवार को एक बार फिर से बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुराने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे । नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के सीएम पद पर शपथ ग्रहण सोमवार 10:30 बजे दिन में होगी । इससे पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चाएं तेज हो गई है की भाजपा की तरफ से डिप्टी सीएम का पद कौन संभालेंगे ? चर्चा यह भी हो रही है किस दो डिप्टी सीएम के पद होंगे .

हालांकि यह सूत्र के हवाले से खबर निकल कर आ रही है परंतु इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. यह बात भविष्य के गर्भ में है कि एक डिप्टी सीएम होंगे या दो डिप्टी सीएम । परंतु चर्चा इस बात की तेज हो गई है कि क्या इस बार भाजपा की तरफ से सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम का पद नहीं संभालेंगे । चर्चा इस बात की भी हो रही है कि भाजपा के अंदर ऐसे नेता की तलाश की जा रही है जो सुशील मोदी के जगह पर डिप्टी सीएम का पद संभाल सके । इन चर्चाओं के बीच रविवार शाम 4:00 बजे उस वक्त हलचल मच गया जब भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार के निवर्तमान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया और उन्होंने ट्वीट में बहुत ही मार्मिक बातें लिखी है ।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

जिसके बाद इस ट्वीट पर कई कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई । जिसके 1 घंटे के बाद बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सुशील मोदी के स्टैंड को मजबूती से अपना समर्थन दिया । उन्होंने सुमो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता ।