जब मोटरसाइकिल पर 7 लोगों को बैठे देख कानून को जोड़ने पड़े अपने हाथ – तस्वीर वाइरल

डेस्क : दिन-रात इंटरनेट पर अनेकों तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं यह वीडियो और तस्वीरें इतनी ज्यादा वायरल होती हैं कि इनके ऊपर खूब लाइक और कमेंट आते हैं जिस वजह से दिन प्रतिदिन वाइरल तस्वीरें और लोगों तक पहुँचती हैं और प्रचलित हो जाती हैं।

ऐसे ही एक तस्वीर दोबारा से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जहां पर एक पुलिस वाला बाइक पर सवार कुछ लोगों के आगे हाथ जोड़ रहा है। आप को पढ़कर और तस्वीर देख कर लग रहा होगा कि आखिर कोई क्यों हाथ जोड़ रहा है। बाइक चलाना तो एक आम बात है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल बाइक चलाने वाले ने बाइक के ऊपर 7 सवारियां बैठा रखी हैं। इस फोटो पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है और लोग फेसबुक हो ट्विटर हो या अन्य कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।

इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है और देखा जा रहा है। इस बाइक पर एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरा परिवार ही समा रखा है। शुरुआत बच्चों से करें तो बाइक के आगे वाले चक्के के ऊपर 3 बच्चे बैठे मिलेंगे, उसके बाद बाइक चलाने वाला यानी कि उनका पिता और उसके बाद उसकी पत्नी। लेकिन, पिता और पत्नी के बीच दो बच्चे और हैं जिसमें एक बच्चा पत्नी के गोद में बैठा दिखेगा। जब यह लोग बाइक पर बैठकर जा रहे थे तो आगे खड़े पुलिस वाले ने इनको रोका और फिर हाथ जोड़कर विनती की। यह घटना पूर्वी चंपारण जिले की है जहां पर पुलिस वाला इन लोगों के आगे विनती करता नजर आया और बोलै कि वह इस तरह से बाइक ना चलाएं और ना ही इतने लोगों को इस पर बिठाएं। यह उनके एवं उनके बच्चों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। आए दिन शहरों में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिस को रोकने के लिए सरकार ने हर चौक पर पुलिस वालों को खड़ा किया है ताकि वह ऐसी गतिविधियों पर नजर रख सकें।