जब शख्स ने ऑनलाइन मंगवाया सेब तो घर पर आया Apple का I-Phone – जानिए कैसे हुआ ये जादू

डेस्क : इस दुनिया में अजीब और गरीब चीज़ अक्सर ही होती रहती है। लोग अनेकों ऐसी चीज़ें इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं। जल्द ही यह चीज़ें चर्चा का विषय बन जाती है और लोगों को इसका पता भी नहीं लगता। कुछ चीज़ों पर तो रक्तिभर विश्वास नहीं होता है। इसी बीच इंग्लैंड से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो लोगों को सोचने पर मज़बूर कर दे रही है की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

बता दें की इंग्लैंड में निक जेम्स नाम के शख्स ने अपने पास के लोकल स्टोर से सेब आर्डर किए थे। जब वह पार्सल उसके घर आया तो उसने पार्सल खोला और पार्सेल खोलते ही वह अचंभित हो गया। उस पार्सल में से i-phone निकला। ऐसे में उसने इस घटना को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी को धन्यवाद दिया। बता दें की उनको ‘सुपर सब्सटिट्यूट’ प्रमोशन के तहत यह फ़ोन प्राप्त हुआ है।

इस प्रमोशन के तहत अगर कोई भी ग्राहक सामान बुक करता है तो उसको एप्पल का मोबाइल गिफ्ट किया जा रहा है। इस प्रमोशन के चलते निक जोंस को आई-फ़ोन SE जो की एक एप्पल का लिमिटेड वर्शन है वह दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत भारत के बाजार में 30,000 रूपए है।