बिहार में वीकेंड लॉकडाउन की संभावना, CM नीतीश आज लें सकते हैं अहम फैसला

डेस्क : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बिहार मे भी छोटे स्तर लॉकडाउन की संभावना को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसपर विचार करने के लिए मंगलवार यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उच्चस्तरीय बैठक होगी। जिसमें लाॅक डाउन को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम राजधानी पटना के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों का खुद जायजा लिया था।

सूत्र बताते हैं कि बिहार में वीक-एंड लॉकडाउन को लेकर उच्‍च स्‍तर पर सहमति बन गई है। वर्तमान में लगाए गए नाइट कर्फ्यू में लोग किसी न किसी बहाने निकल जा रहे हैं। मतलब, बिहार में नाइट कर्फ्यू का पालन जनता सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक वीक-एंड लाॅक डाउन का फैसला आ सकता है। बिहार में एक ओर मरीजों का संक्रमण दर बढ़कर 14.66 पर पहुंच गई है तो स्‍वस्‍थ होने की दर घटकर 77.88 फीसद रह गई है। मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऊपर से आशंका यह कि अभी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती रहेगी। ऐसे में संक्रमण की चेन रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू से कड़े कदम की जरूरत महसूस की जा रही है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू लगाने के पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि जरूरत पड़ने पर कोई भी कदम उठाया जा सकता है।