Auction Vehicles in Bihar : कई ऐसे लोग हैं जो कुछ रुपया डाउन पेमेंट करके नई गाड़ी खरीद तो लेते हैं. परंतु, EMI चुकाते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गाड़ियों को बैंक या फिर फाइनेंस कंपनियां जब्त कर लेती है. इसी कड़ी में अगर आप भी सस्ते दाम पर कोई अच्छी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है…..
दरसअल, बिहार में मद्य निषेध विभाग की ओर से जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. जो 25 और 26 मार्च को नीलामी होगी. इस नीलामी में गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचा जाएगा. लिस्ट में बाइक, ई-रिक्शा, कार कार, साइकिल, नाव, ट्रक और बैलगाड़ी भी है. यह नीलामी बिहार के गोपालगंज में होगी. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अंतिम तिथि 21 मार्च है….
जानकारी के मुताबिक, इस नीलामी का आयोजन गोपालगंज, समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में किया जाएगा. नीलामी में बोली लगाकर जो व्यक्ति सबसे अधिक बोली लगाएंगे उन्हें ही गाड़ी मिल जाएगी. इसके लिए आवेदक को पहले गाड़ियों की लिस्ट और उनके निर्धारित रेट की जानकारी जिले की वेबसाइट या जिला मुख्यालय पर चिपकाई गई सूची से प्राप्त करनी होगी.
ध्यान रहे. …आवेदकों को निर्धारित रेट का 20% डिमांड ड्राफ्ट या चेक के रूप में जमा करना होगा, अगर नीलामी में गाड़ी मिल जाती है, तो यह राशि उस गाड़ी के अंतिम रेट में समायोजित कर दी जाएगी. अगर गाड़ी नहीं मिलती है तो यह राशि वापस कर दी जाएगी. मालूम हो की गोपालगंज में 156 गाड़ियों की नीलामी की जाएगी. जिसमें 36 बाइक, 6 साइकिल, 1 ट्रक, 1 बैलगाड़ी, 1 नाव और अन्य वाहन शामिल हैं….