पटना में सब्जी वाले बन रहे कोरोना कैरियर, घर के किचन में पहुंचा वायरस; शहर-शहर बढ़ रही दहशत

डेस्क : राजधानी पटना का खाजपुरा इलाका फिलहाल हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसी इलाके में एक सब्जीवाले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि सब्जी बचने वाला बेली रोड के किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेचता था। पुलिस प्रशासन की माने तो सब्जी वाले का चेन ट्रेस करना मुश्किल है क्योंकि खुद सब्जी वाले को याद नहीं कि उसने किस-किसको सब्जी बेची है। सिविल सर्जन का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव निकले सब्जी वाले के पड़ोसी और संपर्क में आने वालों का सैंपल जाँच के लिए लिया जा चुका है। लेकिन इसने किस-किसको सब्जी बेची है यह पता करना मुश्किल है।

मिली जानकारी के मुताबिक जगदेव पथ सब्जी मंडी बंद होने के बाद यह सब्जी वाला ठेले पर सब्जी बेचता था । और इसके ठेले से सब्जी लेने राजाबजार,शेखपुरा, आरा गार्डेन , रामनगरी मोड़,समेत जगदेव पथ से भी लोग सब्जी लेने आते थे । ऐसे में चेन की पूरी जानकारी मिलना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल लग रहा है। जैसे ही यह खबर लोगों के सामने आई है वैसे ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि खाजपुरा इलाके में अबतक 28 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।