Patna से Lucknow के बीच शुरू होगी Vande Bharat Train, जान लीजिए रूट और किराया…

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस को राजधानी पटना और लखनऊ के बीच चलने की खबर तेज हो गई है. गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से सुल्तानपुर होकर पटना तक जाने के लिए वंदे भारत को शुरू किया जाना है. इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे मंडल ने अपना सर्वे भी पूरा कर लिया है. सूत्रों की माने तो पटना से लखनऊ के यात्रियों को जल्द ही वाले भारत एक्सप्रेस का सेवा मिलने वाला है.

वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि पटना लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कोच फैक्ट्री की भी रेट आवंटित कर दी गई है और रेलवे बोर्ड जल्दी इसकी अधिसूचना भी जारी करने वाली है. लखनऊ से देहरादून के लिए मैं भारत एक्सप्रेस चलने का सर्वे भी उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल में करीब 1 महीने पहले ही पूरा कर लिया है.

दरअसल, अब एक बार फिर तीसरा रूट के लिए लखनऊ से सुल्तानपुर वाराणसी होकर पटना का मार्ग चुना गया है. जो सूचना आ रही है. उसे यही बात साफ हो रहा है कि पटना के लिए लखनऊ से सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होगी और पटना से लखनऊ के लिए या ट्रेन सुबह वापस आएगी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उसे क्षेत्र पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाएगा.