खुशखबरी! अब किशनगंज, कटिहार और पटना के बीच चलेगी Vande Bharat Train, जानें- रूट..

2 Min Read

New Jalpaiguri To Patna Vande Bharat Train : बिहार के लोगों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। इसके बाद पटना से कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी जाने में काफी कम समय लगेगा। यह वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज और कटिहार होते हुए पहुंचेगी।

आपको बता दे की यह ट्रेन 17 दिसंबर से शुरू की जाएगी। पटना एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस (New Jalpaiguri To Patna Vande Bharat Train) की नई रैक भी मंगलवार तक एनजेपी पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि एनजेपी रेलवे स्टेशन कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत आता है।

यह ट्रैन शुरू होने के बाद अब किशनगंज, कटिहार से पटना तक का सफर बहुत कम समय में तय किया जा सकेगा। इस ट्रेन से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन का लाभ पश्चिम बंगाल के किशनगंज, कटिहार, दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर के साथ-साथ पूर्णिया और अररिया जिले के लोग भी उठा सकेंगे।

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर 7 घंटे में

पटना के लिए यह ट्रेन सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी, जो किशनगंज और कटिहार में रुकने के बाद दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी। एनजेपी से पटना तक का सफर सिर्फ 7 घंटे का होगा। पटना की ओर जाने वाली यह ट्रेन सुबह 7 बजे किशनगंज और 8.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

वापसी में यह दोपहर 3 बजे पटना से खुलेगी, शाम 7:30 बजे कटिहार, रात 8:50 बजे किशनगंज और रात 10 बजे अपने गंतव्य एनजेपी पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।

Share This Article
Follow:
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।
Exit mobile version