UPSC 2019 Results : बिहारी छात्रो का परचम ,भागलपुर के अनुपम को 19वाँ रैंक तो गोपालगंज के प्रदीप को 26 वीं रैंक मिला।

न्यूज डेस्क : संध लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षि 2019 का फाइनल रिजल्ट धोषित कर दिया है। बिहार के छात्रों का रिजल्ट भी बेहतर रहा है। बिहार के अलग अलग जिलों के सफल छात्रों का नाम शामिल है। जमुई जिला में वाणिज्य कर पदाधिकारी के रुप में कार्यरत रवि जैन मैरिट लिस्ट में नौवें स्थान पर है। वहीं भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम का स्थान टाप 20 में है और वो 19 वें रैंक पर हैं। आइआइटी दिल्ली केमिकल इंजीनियरिंग से पास आउट अनुपम का यह दूसरा प्रयास था। गोपालगंज जिले के प्रदीप सिह मेरिट लिस्ट में 26 वें स्थान पर है।


वही सीतामढी के दीपांकर चौधरी का 42 वाँ रैंक लाया है। इसी तरह ओमकांत ठाकुर को 52 वीं रैंक मिला है। वही सारण जिले के आशीष कुमार को 53.वीं रैंक।मधुबनी जिला के बावूबरही के बरुआरा गाँव में एक साधारण किसान के पुत्र मनाया ज ठाकुर के पुत्र मुकुंद कुमार को मेरिट लिस्ट में 56 वां रैंक है। पटना के प्रियांक किशोर को 61 वीं रैंक हासिल हुआ । वही सारण की दिव्या शक्ति को 79 वीं रैंक मिली है। इसी जिले के गड़खा स्थित केवानी गाँव की अन्नपूर्णा सिंह को 194 वीं रैंक मिली है। बक्सर जिला के अंशूमन राज को 107 वीं रैंक,जहानाबाद जिला की डाक्टर हर्षा प्रियंवदा को 165 वी रैंक मिली। समस्तीपुर के सत्यम को 169 वां रैंक मिला। इसके अलावा औरंगावाद के विकास सिह को 203 वीं रैंक प्राप्त हुआ है।