बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दलों का हंगामा, कृषि बिल वापस लेने पर वाद-विवाद

डेस्क : नवगठित 17वीं बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दलों के विधायकों ने जोरदार हंगामा मचा दिया। विधायकों का कहना है कि यह सरकार किसान विरोधी है, अगर हम लोगों की मांग सरकार नहीं सुनेगी तो यह आंदोलन सदन से सड़क तक होगा।इसके बाद विपक्षी दलों के विधायकों के विरोध प्रदर्शन के कारण काफी देर तर बाहरी परिसर के साथ ही सदन के अंदर भी काफी शोर शराबा होता रहा।

दरअसल हुआ कुछ यूँ की बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू हुआ। पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने सत्ता पक्ष की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसके बाद कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष नारेबाजी करते हुए वेल में उतर पड़े। विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर लौटे।

वहीं, किसानों को लेकर विपक्षी दलों के विधायकों के द्वारा सदन के बाहर और अंदर किये गए हंगामा को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बेतुका करार दिया। कृषि मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार किसानों के हित को देखते हुए लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।