बिहार में अनलॉक-3 शुरू , स्कूल से पहले खुलेंगे कॉलेज, जानिए क्या है शिक्षा मंत्री का प्लान

डेस्क : बिहार मे लॉक डाउन खत्म के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि धीरे-धीरे सभी चीजों को पाबंदियां के साथ खोली जा रही है। इसी बीच स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा की शिक्षण संस्थाओं को खोलने के अनुकूल परिस्थितियां आने पर सबसे पहले कॉलेज और समकक्ष उच्च शिक्षण संस्थान खोले जायेंगे। आगे उन्होंने बताया टीकाकरण और दूसरी परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिये जायेंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि 6 जुलाई के बाद उच्च शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार किया जायेगा। हालांकि, अभी इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने बताया बड़े-बड़े कॉलेज खुलने के बाद परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही सरकार स्कूल पर विचार करेंगी। फिलहाल कोरोना की संभावित लहर और वर्तमान स्थितियों पर शिक्षा विभाग की पूरी नजर है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि विभाग बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों से कोई समझौता नहीं, इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास करने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि अनुकूल परिस्थिति के बाद ही कॉलेज को खोलने की अनुमति दी जाएगी।