नए नियमों के साथ आज से बिहार में अनलॉक 3, जानें किन पर जारी है पाबंदी

न्यूज़ डेस्क : बिहार में कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे घटता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने आम नागरिको के लिए कुछ चीज छूट के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी। बता दें कि बिहार में अब अनलॉक-3 की प्रक्रिया शुरू होगी। जो नई गाइडलाइंस के साथ 6 जुलाई तक लागू रहेगा। सरकार ने अनलॉक-2 की तुलना में इसमें कुछ ज्‍यादा छुटे दी हैं। अब दुकाने सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। वही नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक रहेगा। वहीं पार्क और चिड़‍ियाघर भी सीमित समय के लिए खोले जाएंगे।

हालांकि, स्‍कूल-कॉलेज, कोचिंग, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्‍थल, स्‍वीमिंग पूल, जिम आदि को बंद ही रख गया है। सरकार ने शादी व श्राद्ध को लेकर कुछ राहत दी है। अब मेहमानों की संख्‍या 20 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है। हालांकि, बरात और डीजे समेत अन्‍य सार्वजनिक कार्यों पर रोक पूर्व की तरह ही जारी रहेगी। अब सरकारी व प्राइवेट ऑफिस 100% उपस्थिति के साथ खुल सकेगे। हालांकि इस दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सरकार ने पार्क और जू खोलने को 23 जून से सुबह 6 से 12 बजे तक खोलने की इजाजत है। हालांकि, इस दौरान गेट पर थर्मल स्‍क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजिंग होगा। अंदर भी एक जगह भीड़ लगाने से बचना होगा। बिना मास्‍क प्रवेश नहीं मिलेगा। बिना मास्‍क पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।