Bihar Panchayat Chunav: इस ऐप के माध्यम से आम लोग भी कर सकेंगे उम्मीदवारों की शिकायत , 24 घंटों में लिया जाएगा एक्शन..

न्यूज डेस्क : बिहार में आगामी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारियां अंतिम रूप में पहुंच गई हैं। आयोग द्वारा सूबे के सभी जिलाधिकारियों को चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दी गई है। बता दे कि आयोग ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक नया तकरीब निकाला है। जिसमें पंचायत चुनाव संबंधित या फिर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित कोई भी शिकायत आसानी से कर सकेंगे। दरअसल, आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं। और इस साथ-साथ एक भी ऐप लॉन्च किया है। इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है की इस समाधान ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के मुखिया, सरपंच या अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायत, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सुझाव एवं समस्या बता सकता है। जिसका समाधान 24 घंटे में किया जाएगा।

इस तरह से आप भी शिकायत कर सकते हैं: जानकारी के लिए आपको बता दे की राज निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है। सबसे पहले आप गूगल ब्राउजर या फिर समाधान ऐप के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जाएंगे। वहां जाने के बाद आपको पंचायत चुनाव 2021 का ऑप्शन दिखेगा। जिसे खोलने पर वोटर कार्नर का ऑप्शन आएगा। इसमें जाकर समाधान पब्लिक कंप्लेन ऐप दिया गया है। इस पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, वार्ड का नाम अलग-अलग कॉलम में अंकित कर शिकायत कर सकते हैं। मतदाताओं को यदि किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो वह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर है- 18003457243