पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल , चुनावी साल में सरकार का बड़ा फैसला

बिहार : बिहार में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिले इसको लेकर बिहार सरकार ने कमर कस लिया है बिहार सरकार ने पटना में तीन फाइव स्टारहोटल के निर्माण करवाने का फैसला लिया है इसके लिये तेजी से काम भी किया जा रहा है खबरों के अनुसार पटना में जगहों को चिन्हित कर लिया गया है पहला होटल इनकम टैक्स गोलम्बर के पास, दूसरे के लिये परिवहन विभाग के पास की जगह को चुना गया है तीसरा पटना सिटी के कंगन घाट के पास की जगह पर बनेगा।

पीपीपी मोड पर जारी होगा टेंडर

बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पांच सितारा होटल निर्माण को लेकर पीपीपी मोड पर टेंडर जारी किया जाएगा पीपीपी का फूल फॉर्म पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप होता है। पर्यटन मंत्री ने कहा इससे बिहार में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा देश विदेश के लोग भी यहां आने लगेंगे। हालांकि चुनावी साल में सरकार नये नये स्टन्ट ले रही है धरातल पर ये कब उतरता है ये महत्वपूर्ण होगी।