ये है बिहार के सभी कंटेस्टेंट जो बने करोड़पति

ये है बिहार के सभी कंटेस्टेंट जो बने करोड़पति ‘कौन बनेगा करोड़पति” में लगातार बिहारियों का दबदबा दिखता रहता है । एक बार फिर 11वें सीजन में अजीत कुमार तीसरे बिहारी हैं जिन्होंने 1करोड़ जीता आपको बताते हैं कब-कब इस शो में बिहारियों ने अपना जलवा बिखेरा है ।

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 11वें सीजन में चल रहा है।

हर सीजन की तरह इस सीजन को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बिहार के रहने वाले अजीत कुमार 15 सवालों के जवाब देकर 1 करोड़ लाख रुपये जीत चुके हैं। आइए आपको मिलवाते हैं शो में बिहार से आए उन कंटेस्टेंट से जिन्होंने करोड़ों कमाए।

सुशील कुमार मोतीहारी , बिहार

इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 5 में सुशील कुमार पांच करोड़ रुपये जीत चुके हैं। सुशील बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी के रहने वाले हैं और वह मनरेगा में 6 हजार रुपये की नौकरी पर काम करते थे। ईनामी राशि से सुशील ने अपने पुश्तैनी घर की मरम्मत करवाई और भाईयों का बिजनेस शुरू करवाया।

सुशील कुमार , पूर्वी चंपारण

अनिल कुमार सिन्हा पटना , बिहार

पटना के अनिल कुमार सिन्हा ने केबीसी-5 में एक करोड़ रुपए जीते थे। कोलकाता यूनियन बैंक में मैनेजर अनिल की ख्वाहिश बचपन से डॉक्टर बनने की थी। लेकिन मेडिकल की किताबें खरीदने का आवश्यक पैसा नहीं था, जिस कारण अनिल ने अपना मन बदल लिया।

अनिल कुमार सिन्हा , पटना, बिहार

सनोज राज जहानाबाद ,बिहार

सनोज राज बिहार के जहानाबाद से हैं। जो इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं। सनोज के पिता किसान हैं। सनोज ने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है और उसके बाद दो वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। सनोज आईएएस बनना चाहते हैं। ‘केबीसी 11’ में बिहार के रहने वाले सनोज राज पहले करोड़पति कंटेस्टेंट बने थे।

सनोज राज

गौतम कुमार झा ,मधुबनी बिहार

मधुबनी, बिहार के गौतम कुमार झा ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में 1 करोड़ रुपए जीतने वाले सीजन के दूसरे कंटेस्टेंट बने। उनसे पहले बिहार के सनोज राज और महाराष्ट्र की बबीता तायड़े 15 सवालों के सही जवाब देकर यह रकम अपने नाम कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही थी कि गौतम 7 करोड़ रुपए जीत सकते हैं। लेकिन वे 16वें सवाल के जवाब को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। इसलिए उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया। गौतम भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पत्नी को दिया।

गौतम कुमार झा

अजीत कुमार गया ,बिहार

अजीत कुमार 18 साल की लंबी कोशिश के बाद केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे और 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए। 7 करोड़ के प्रश्न का वे जवाब नहीं दे सके और गेम क्विट कर दिया। अजीत कुमार गया जिले के बेलागंज से आते हैं और फिलहाल वे हाजीपुर में बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनी जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अजीत के दो बच्चे हैं और पत्नी मनीता कुमारी हाउस वाइफ हैं।

ये हैं इस सीजन के बिहार के करोड़पति

बिहार के अजीत कुमार से पहले भी बिहार के ही सनोज राज और गौतम इस सीजन के करोड़पति बन चुके हैं। केबीसी के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब बिहार के तीन लोग एक करोड़ रुपए जीते हों।

ये हैं इस सीजन के बिहार के करोड़पति