महज 72 इंच जमीन पर बना है ये 5 मंजिल का मकान, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित..

न्यूज़ डेस्क: बिहार हमेशा कुछ अलग करने के लिए सुर्खियों में रहा है। मुजफ्फरपुर के रहने संतोष कुमार अपनी जीवन संगिनी को तोहफा में देने के लिए कैसा घर बनवाया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। इसे इस घर को शहर का एफिल टावर भी कहा जाने लगा है। इसमें प्रेम और स्नेह के अद्भुत कारीगरी और कौशल का अनुपम उदाहरण भी दिखाई देता है।

महज 72 इंच जमीन पर बना है ये 5 मंजिल का मकान, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित.. 2

मुजफ्फरपुर के गनीपुर मोहल्ले में हर जगह आलीशान घरों के बीच खड़ी पांच मंजिला इमारत पर आपकी नजरें टिकी रह जाएंगी। महज 6 फीट चौड़ी जमीन पर खड़ा 45 फीट ऊंचा यह घर इन दिनों अपने आकार और बनावट से सबका ध्यान खींच रहा है। यह उनकी पत्नी को संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार रहे संतोष कुमार ने उपहार में दिया था। इस अजूबे घर को देखकर लोग इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर कहने लगे हैं।

महज 72 इंच जमीन पर बना है ये 5 मंजिल का मकान, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित.. 3

संतोष ने पहले तो नगर निगम के इंजीनियर तक ने इसे पास करने से मना कर दिया। काफी मशक्कत के बाद नक्शा पास हुआ और उसके बाद संतोष कुमार डटे रहे और अपने सपने को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। तीन साल की मेहनत के बाद 2015 में जब प्यार की निशानी बनकर तैयार हुई तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

महज 72 इंच जमीन पर बना है ये 5 मंजिल का मकान, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित.. 4

इस घर को ड्राइंग रूम बेडरूम और हर फ्लोर पर बालकनी तक बनाया गया है। जो एक छोटे परिवार के लिए कहा जा सकता है। अब भी इस मकान के कई कमरों में कई किराएदार परिवार रह रहे हैं जो बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं इस बिल्डिंग में एक ऑफिस भी है। मुजफ्फरपुर में यह घर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

महज 72 इंच जमीन पर बना है ये 5 मंजिल का मकान, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित.. 5
ये भी पढ़ें   शिक्षक का बेटा लहराया परचम - शेखपुरा के अशरफ ने किया Bihar Board 10th टॉप, कहा - "आगे बहुत कुछ करना है"..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????