बिहार बोर्ड परीक्षा 2020 में अपनाये यह 7 तरीके,नहीं मिलेगी कभी विफलता

बिहार : जैसा की हम सब जानतें है की अब परीक्षा की घडी नजदीक आ चुकी है और अब उस दिन में देरी नहीं है जिस दिन बच्चे परीक्षा केंद्र में बैठे होंगे , तो ऐसे में कुछ ऐसी चीज़ें है जो बच्चों को ध्यान रखनी चाहिए ताकि उनकी परीक्षा पर कोई असर ना पड़ सके। कुछ सामान्य बातें जैसै की अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखना समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अथवा निजी सामान अपने साथ रखने के अलावा कुछ और बातें जिनको ध्यान में रखकर बच्चे परीक्षा में सफल हो सकते है।

  1. पढ़ाई करते वक्त सारा अभ्यास पूरा करने के लिए एक रात पहले के समय का इंतजार ना करें , यह आवश्यक है की आप की आवश्यक 6-8 घंटे की नींद पूरी होनी चाहिए।
  2. ऐसे लोगो से दूरी बनाने में कोई हर्ज नहीं है जो हर दम आपको आकर परेशान करते हो और पूछते हो कितनी तैयारी हुयी। क्यूंकि इन बातों को सुनकर सिर्फ टेंशन के अलावा कुछ नहीं हासिल होता है। ऐसा इसलिए है क्युकी सवाल पूछने वालो का विश्वास डगमगाया होता है जिससे आपके अंदर का आत्मविश्वास कम हो सकता है।
  3. परीक्षा से पहले हलके भोजन का इस्तेमाल करें ताकि परीक्षा देते वक्त आपको पेट में गड़बड़ ना हो नहीं तो परीक्षा केंद्र से ज्यादा समय आपको टॉयलेट में बिताना पड़ सकता है।
  4. परीक्षा में कुछ भी लिखने से पहले 2 मिनट के लिए ध्यान में चले जाएँ और दिमाग की हरकतों पर लगाम लगने दें यह करने से दिमाग स्थिर हो जाएगा और आप अच्छे से लिख पाएंगे।
  5. बेफिजूल का दबाव महसूस न करें क्यूंकि ऐसा करने से यह अहसास होता है की हम सब कुछ भूल गयें है। इस दबाव से बचें। आपकी पूरी साल की पढ़ाई व्यर्थ नहीं जाएगी। इसलिए प्रश्न पत्रिका के हाथ में आने से पहले ये न सोचें की आप सब भूल गयें है।
  6. दिमाग को परेशान कर देंगे अगर एक घंटा पहले तैयारी करने की कोशिश करेंगे क्यूंकि ऐसा करने से सिर्फ भ्र्म की स्थिति बनती है। सभी पढ़ी हुयी चीज़ें मिक्स होने लगती है और बच्चा सही से परीक्षा नहीं दे पाता है।
  7. मुश्किल सवाल को सबसे पहले हल करले क्युकी वह सबसे ज्यादा समय लगाते है। हाथ में प्रश्न पत्र आये तो उसको पहले पूरा पढ़ लें और मुश्किल सवाल चाँठ ले और उनको करें अगर नहीं हो पाए तो थोड़ा जगह छोड़ कर बाकी सवाल करें ताकि आपका समय बच जाए और बादमे छूटे सवाल पर ध्यान देने का समय मिल जाये।